मुजफ्फर नगर, जुलाई 28 -- एसएसपी सजंय कुमार वर्मा की पत्नी नीलम राय ने योगा में डाक्टरेट की उपाधि हांसिल की है। यह उपाधि उन्हें यूएसए के वर्मोंट परिसर के बर्लिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी से मिली है। नीलम राय ने योगा में डाक्टरेट की उपाधि प्राप्त कर अपने शिक्षा क्षेत्र में और अधिक उंचाई प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया की उनकी पत्नी नीलम राय योगा शिक्षक हैं। वह आर्ट आफ लिविंग से जुडी हुई हैं, जिसके लिए उन्होंने यूएसए के वर्मोंट परिसर स्थित बर्लिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी से योगा में अध्यन किया। रविवार को दिल्ली के लोधी रोड स्थित एक परिसर में यूनिवर्सिटी का कार्यक्रम हुआ, जिसमें बर्लिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. मिर्साद मुराटोविक ने विभिन्न देशों के 70 योगा अध्यनरत शिक्षक-शिक्षिकाओं को डाक्टरेट की उपाधि स...