रांची, अगस्त 31 -- रांची, वरीय संवाददाता। मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका के समीप रविवार को श्रद्धांजलि सभा हुई। इसमें राष्ट्रीय जतरा महोत्सव की संस्थापक नीलम बिरुली को श्रद्धाजंलि दी गई। मौके पर माला कुजूर, दीप्त राज बेदिया, राहुल तिर्की, अंतु तिर्की, अजय टोप्पो, संगीता शीतल तिर्की, मुक्ति बिरुली, एलेक्स अनिल उरांव, ब्रजकिशोर बेदिया, गोविंद टोप्पो, रवि, आलोका, एलिना होरो, चंद्रिका बिरुली सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...