फरीदाबाद, अक्टूबर 12 -- फरीदाबाद। नीलम चौक पर सड़क में गड्ढे होने से पूरे दिन ट्रैफिक रेंगता रहा। रविवार को ट्रैफिक कम रहता है। फिर भी गड्ढों के कारण ट्रैफिक की रफ्तार थमी रही। नीलम चौक पर बारिश की वजह से गड्ढे हो गए थे, लेकिन एफएमडीए विभाग ने इन गड्ढों को अब तक नहीं भरा है। इस वजह से समस्या बनी हुई है। हर रोज यहां ट्रैफिक रेंग रहा है। ट्रैफिक रेंगने से प्रदूषण भी बढ़ रहा है। त्योहारी सीजन में वाहनों की संख्या वैसे ही बढ़ी हुई है। गड्ढे नहीं भरे गए तो दीवाली के नजदीक आने पर यहां जाम की समस्या गहरा सकती है। ट्रैफिक थाना एसएचओ अनाेज कुमार ने बताया कि नीलम चौक पर ट्रैफिक सबसे ज्यादा रहता है। गड्ढों के कारण यहां ट्रैफिक रेंग रहा है। गड्ढों की वजह से यह समस्या बनी हुई है। अजरौंदा चौक से नीलम चौक आने वाली लेन पर ही ट्रैफिक रेंग रहा है। नीलम चौक...