रिषिकेष, दिसम्बर 24 -- द होराइजन स्कूल में 16वें वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन हुआ। साइकिल रेस में अरुण नेगी और डक वॉक में आरव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में ऑवर ऑल नीलगिरी सदन बेस्ट स्पोर्ट्स हाउस बना। बुधवार को जौलीग्रांट स्थित द होराइजन स्कूल में आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैप्टन अजय गैरोला ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में खेलों के महत्व और खेल भावना को आत्मसात करने का प्रेरणादायक संदेश दिया। विद्यालय प्रधानाचार्य नम्रता शर्मा ने कहा कि विद्यालय में बच्चों के शैक्षणिक, शारीरिक व मानसिक सभी प्रकार से विकास को लेकर ध्यान दिया जाता है। जिसके तहत समय समय पर खेल प्रतियोगिताएं सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई जाती रहती हैं। इसके बाद विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं हुई। बनी रेस में रियांश सिं...