गुड़गांव, दिसम्बर 2 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। दिल्ली से सटे गुरुग्राम सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार देर रात दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं ने शहर में यातायात सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक दुर्घटना में नीलगाय से भिड़कर एक 31 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरी घटना में तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसमें चालक और एक महिला सवारी घायल हो गए। पहली दुखद घटना में खेड़ा झांझरौला के रहने वाले 31 वर्षीय अमित कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार अमित गाड़ियों में लोडिंग-अनलोडिंग का काम करते थे। यह दुर्घटना 30 नवंबर की शाम उस वक्त हुई, जब अमित काम से वापस घर जा रहे थे। रास्ते में अचानक एक नीलगाय सड़क पर आ गई, जिससे उनकी बाइक टकरा गई। गंभीर रूप से घायल ...