बलिया, नवम्बर 8 -- नवानगर (बलिया)। सिकंदरपुर-नगरा मार्ग पर श्री बजरंग डिग्री कॉलेज के पास शुक्रवार की देर रात एक नीलगाय से बाइक की टक्कर में एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के सीसोटार गांव निवासी 17 वर्षीय आकाश पुत्र रविन्द्र शुक्रवार की रात नगरा से बाइक से अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही वह बजरंग पीजी कॉलेज के समीप पहुंचा, अचानक एक नीलगाय तेज रफ्तार में सड़क पार करते हुए उसकी बाइक से टकरा गई। आकाश सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। रात का समय होने के कारण कुछ देर तक वह पड़ा रहा। बाद में राहगीरों ने उसे देख कर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर...