फतेहपुर, जुलाई 22 -- बहुआ। बांदा-बहराइच मार्ग पर ललौली थाना के बस्तापुर मोड़ के पास सोमवार दोपहर बाइक सवार युवक सड़क पार कर रही नील गाय से टकरा गया। बाइक से अनियंत्रित होकर वह सड़क पर गिरकर घिसटता चला गया सिर फट जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ललौली थाना के शमदाबाद निवासी 30 वर्षीय अखिलेश गुप्ता गाजीपुर थाना के शाह कस्बे में अपने बेटे रुद्रा के लिए स्कूल ड्रेस लेने आया था। ड्रेस लेकर घर लौट रहा था। जैसे ही वह बस्तापुर मोड़ के पास नहर कोठी के सामने पहुंचा, उसी समय अचानक नीलगाय सड़क पार करने लगी। बाइक उसकी चपेट में आ गई। गिरते ही अखिलेश का सिर सड़क से टकराया और उसकी मौके पर ही जान चली गई। हादसा होते ही राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक...