उरई, दिसम्बर 8 -- कोंच। लौना के पास सोमवार देर शाम एक सड़क हादसा हो गया। नील गाय अचानक सड़क पर आ गई जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार दशरथ पुत्र परमसुख, निवासी ग्राम मिहोना मध्य प्रदेश कोंच अपनी रिश्तेदारी में आये हुए थे और कोंच से वापस अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह ग्राम लौना के पास पहुंचे, तभी सड़क पर अचानक नीलगाय आ गई। तेज़ी से सामने आए जंगली जानवर से मोटरसाइकिल टकरा गई, जिससे युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया। हादसा होते ही वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल को उठाया और एम्बुलेंस को सूचना दी। कुछ ही देर में पहुंची एम्बुलेंस ने उसे सीएचसी कोंच पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करते हुए हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...