आगरा, नवम्बर 10 -- कोतवाली क्षेत्र में कादरगंज रोड पर बाइक सवार नील गाय से टकरा गए। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए दोनों बाइक सवारों को उपचार के लिए सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया है। बता दें कि बाक पर सवार होकर सुदीप पुत्र अवधेश, अनिल पुत्र रामदास निवासीगण नबावगंज नगरिया बाइक से गंजडुंडवारा से गांव लौट रहे थे। तभी कादरगंज रोड पर महमूदपुर के निकट अचानक सड़क पर आई नीलगाय से बाइक से टकरा गई और सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...