कौशाम्बी, दिसम्बर 16 -- सैनी थाना क्षेत्र के सौंरई गांव स्थित नहर के समीप मंगलवार की भोर नीलगाय को बचाने में एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, साथ रहा उसका पारिवारिक भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। कोखराज थाना क्षेत्र के इचौली गांव का 53 वर्षीय इंद्रलाल पुत्र मैकूलाल ई-रिक्शा चलाता था। मंगलवार की भोर वह अपने पारिवारिक भाई गोपाल के साथ ई-रिक्शा में मटर लादकर उसे बेचने सैनी मंडी जा रहा था। सौंरई गांव स्थित नहर के समीप अचानक सामने नीलगाय आ गई। इसे बचाने के चक्कर में चालक नियंत्रण खो बैठा और ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना देख आसपास रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। लोगों ने आननफानन एंबुलेंस को बुलाया। तब तक रिक्शा चालक इंद्रलाल की मौत हो...