प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 21 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद । दोस्त से मिलकर लौट रहे बाइक सवार तीन युवक रानीगंज-पट्टी मार्ग के पचरास गांव के पास नीलगाय से टकरा गए। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे पुलिस उन्हें ट्रामा सेंटर ले आई। यहां से परिजन प्रयागराज लेकर चले गए। प्रयागराज के मऊआईमा थाना क्षेत्र के सराय जाजा जालिहा गांव निवासी पंकज कुमार, अपने साथी प्रमोद कुमार और करन के साथ बाइक से रानीगंज थाना क्षेत्र के जामताली गांव में अपने दोस्त से मिलने आए थे। रविवार रात करीब आठ बजे वापस घर जा रहे थे। रानीगंज-पट्टी मार्ग के पचरास गांव के पास अचानक नीलगाय सड़क पर आ गई। उससे टकराकर तीनों खड्ड में जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे उप निरीक्षक राकेश चौरसिया घायलों को रानीगंज ट्रामा सेंटर ले आए। सूचना पर पहुंचे परिज...