लखीमपुरखीरी, अगस्त 4 -- गोला शाहजहांपुर स्टेट हाइवे पर नीलगाय की टक्कर से दो महिला श्रद्धालु समेत चार श्रद्धालु घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। शाहजहांपुर जिले के थाना कांट के ग्राम रामपुरा निवासी 20 वर्षीय पुष्पेन्द्र पुत्र स्वर्गीय रामनरेश, 40 वर्षीय आरती देवी पत्नी रामनिवास, 35 वर्षीय अर्चना देवी पत्नी अजय कुमार, 60 वर्षीय ज्ञान देवी पत्नी स्वर्गीय रामनरेश आदि बाइक से पौराणिक शिव मंदिर में जलाभिषेक करने बाइक से आ रहे थे। रेहरिया के पास गोला मोहम्मदी रोड स्टेट हाईवे पर बाइक नीलगाय से टकरा गई। जिसमें चारों लोग गंभीर घायल हो गये। घायलों को रेहरिया चौकी इंचार्ज हिमांशु आनंद सिंह, कांस्टेबल संदीप कुमार, समाजसेवी अमरजीत सिंह, ग्राम प्रधान सुदेश कुमार सीएचसी ले गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...