गाजीपुर, नवम्बर 30 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हिरानंदपुर के समीप बाइक से नीलगाय टकरा गयी। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गय। आसपास के लोगों ने युवक की पहचान करते हुए परिजनों को सूचना दी। सूचना पर रोते बिलखते पहुंचे परिजनों ने युवक को समीप के सीएचसी पर ले गये। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि माहपुर निवासी 32 वर्षीय रविंद्र यादव पुत्र स्व: चंद्रिका यादव बौरवां चट्टी पर दवा लेने गया था। दवा लेकर जब बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान हीरानंदपुर के समीप परसनी स्थित प्राथमिक स्कूल के सामने अचानक एक नील गाय आ गयी। बाइक की रफ्तार तेज होने से वो बाइक को नियंत्रित नहीं कर पाया। जिससे बाइक नीलगाय से टक्कर मार दी। ज...