आरा, फरवरी 25 -- बिहिया। निज संवाददाता बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे 102 पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मुंशी टोला गांव के समीप मंगलवार को सड़क पार करती नीलगाय से टकरा जाने से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। इसे लेकर अफरातफरी मची रही। बताया जा रहा है कि जख्मी बक्सर जिले के चौगाईं थाना क्षेत्र के चौगाईं गांव निवासी शंकर यादव के पुत्र धर्मेन्द्र यादव एवं स्व. सीताराम यादव के पुत्र सुरेन्द्र यादव स्टेट हाइवे पर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक से सड़क पर आयी नीलगाय से बाइक टकरा गयी, जिससे दोनों ही सड़क पर गिरकर जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों की ओर से बिहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया है। दोनों ही जख्मियों के सिर में गंभीर चोटें आयी हैं। ब...