अंबेडकर नगर, जुलाई 9 -- दुलहूपुर, संवाददाता। आजमगढ़ के जीयनपुर से मायके से लौट रही महिला की कार सोमवार की रात्रि जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के रामगढ़ रोड पर गौरा कमाल गांव के पास नीलगाय से टकरा गई। हादसे में कार में सवार तरन्नुम बानो, उनका एक वर्षीय पुत्र मोहम्मद आकिब और ड्राइवर सुरक्षित बच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के कटघर मूसा निवासी मुमताज की पत्नी तरन्नुम बानो अपने बच्चे के साथ मायके से वापस लौट रही थीं। गौरा कमाल गांव के पास अचानक कार के सामने नीलगाय आ गया। टक्कर के कारण कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। राहत भरी बात रही कि कार पर सवार पूरा परिवार सुरक्षित बच गया और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि...