बागपत, अक्टूबर 10 -- रटौल-ढिकौली मार्ग पर गुरुवार देर शाम एक कार नीलगाय से टकराकर अनियंत्रित हो गई और खेत में पलट गई। हादसे में कार सवार दो युवक घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए पिलाना सीएचसी में भर्ती कराया गया। दौलतपुर गांव निवासी शौकीन और रोशनगढ़ निवासी शहीद किसी कार्य से रटौल आए थे। वापस लौटते समय खासपुर के समीप अचानक सड़क पार कर रही नीलगाय से उनकी कार टकरा गई। तेज रफ्तार के कारण कार पलटकर खेत में जा गिरी। राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को कार से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। टक्कर में नीलगाय भी घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से पिलाना सीएचसी भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...