रामपुर, दिसम्बर 24 -- स्वार रोड पर नील गाय बाइक से टकराकर कार में घुस गई। देर शाम घने कोहरे के चलते हुए हादसे में पांच लोग घायल हो गए। हादसे को अंजाम देने के बाद नीलगाय मौके से भाग गई। सभी घायलों को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया है। हादसा कोतवाली स्वार क्षेत्र के रसूलपुर और फरीदपुर के बीच का है। मंगलवार शाम ढलते ही स्वार रोड पर घना कोहरा आ गया। शाम करीब 6:30 बजे स्वार की ओर से बाइक सवार दो लोग खेमपुर आ रहे थे। रसूलपुर से पहले सड़क के एक छोर से दूसरी और जा रही नीलगाय बाइक में टकरा गई। हादसे के बाद बाइक सवार दोनों लोग जमीन पर गिर गए। नीलगाय घबराकर भाग तो सामने से आ रही कार से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त नीलगाय के दोनों पैर कार के शीशे तोड़कर अंदर चले गए। हादसे के बाद नीलगाय भी सड़क पर गिर गई। कुछ देर बाद घायल कार चालक और दो...