सहारनपुर, फरवरी 19 -- नीलगाय ट्रैक्टर से टकराई, चालक व नीलगाय की मौत बड़गांव। कस्बे के सर्विस मार्ग पर गांव सिसौना जमालपुर के समीप नीलगाय ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। जिसमें नीलगाय की मौके ही मौत हो गई। जबकि घायल चालक की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। थाना नानौता के गांव बुदूगढ़ निवासी (48) अब्दुल रहमान सोमवार की देर शाम सर्विस मार्ग से ट्रैक्टर-ट्रॉली में मजदूरों को लेकर चरथावल जा रहा था। अभी वह गांव सिसौना जमालपुर के समीप पहुंचा तो अचानक खेतों से निकली नीलगाय ने ट्रैक्टर पर छलांग लगा दी। चालक नील गाय की की चपेट आकर ट्रैक्टर से नीचे सड़क पर गिरकर घायल हो गया। ट्राली में बैठे मजदूर घायल को उपचार को नानौता अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ट्रैक्टर से टकराने से नीलगाय की भी मौके पर मौत हो गई। बाद में पुलिस ...