बागपत, सितम्बर 8 -- क्षेत्र में रविवार सुबह सुन्हैड़ा अंडरपास के निकट ट्रेन की झपट से एक नीलगाय का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय गौसेवक टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे और घायल नीलगाय के बच्चे को प्राथमिक उपचार दिया। मोनू यादव ने बताया कि घायल नीलगाय के बच्चे की स्थिति अभी स्थिर है और उसके आगे के उपचार की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि रेलवे ट्रैक के आसपास वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए सतर्क रहें और घायल जानवरों की सूचना तुरंत गौसेवकों या वन विभाग को दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...