बेगुसराय, नवम्बर 29 -- बीहट। बीहट के किसानों का एक शिष्टमंडल जदयू नेता रामनारायण सिंह के नेतृत्व में तेघड़ा के नवनिर्वाचित विधायक रजनीश कुमार स मिलकर नील गाय के उत्पात से बचाने की गुहार लगायी। नवनिर्वाचित विधायक ने तत्क्षण जिलाधिकारी को मामले से अवगत कराते हुए बताया कि नील गाय व्यापक पैमाने पर फसलों को क्षति पहुंचा रहे हैं। जिलाधिकारी ने तत्क्षण वन विभाग के अधिकारी को बीहट भेजकर नील गाय के उत्पात से बचाने के लिए पहल करने का आदेश दिया। शिष्टमंडल में मुकेश कुमार, संजय कुमार, चन्द्रप्रकाश सिंह समेत अन्य शामिल थे। किसानों ने त्वरित कारवाई के लिए विधायक तथा जिलाधिकारी के प्रति आभार जताया है।(नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...