सीतामढ़ी, नवम्बर 16 -- सुरसंड। सुरसंड एवं परिहार प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों नीलगायों का आतंक किसानों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। झुंड के रूप में खेतों में घुसकर ये जंगली जानवर किसानों की मेहनत से उगाई गई फसलों को चट कर रहे हैं। इससे किसान हताश और प्रशासन के प्रति नाराज दिख रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि रात होते ही नीलगायों के झुंड खेतों में धावा बोल देते हैं और गेहूं, मटर, सरसों, आलू जैसी फसलों को रौंद डालते हैं। कई किसानों ने तो अब रातभर खेतों में जागकर पहरा देना शुरू कर दिया है। बावजूद इसके, फसलों को नुकसान से बचा पाना मुश्किल हो रहा है। परिहार प्रखंड के कई गांवों में हालात इतने खराब हैं कि किसानों को खेत की सुरक्षा के लिए कोई उपाय दिखाई नहीं दे रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि वे कई बार प्रशासन से इसकी शिकायत कर चुके...