गढ़वा, नवम्बर 4 -- हरिहरपुर, प्रतिनिधि। ओपी क्षेत्र के किसानों पर एक के बाद एक संकट टूट पड़ रहा है। चक्रवाती तूफान मोंथा से हुए नुकसान की भरपाई अभी हो भी नहीं पाई थी कि अब नीलगायों ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। प्रखंड क्षेत्र के अधिसंख्य लोग कृषि पर निर्भर हैं। इन दिनों नीलगायों के उत्पात से खेतों में लगी फसलें पूरी तरह चौपट हो रही हैं। किसान रात-रातभर जागकर फसलों की रखवाली कर रहे हैं। उसके बाद भी झुंड के झुंड में आने वाली नीलगायें पलक झपकते ही खेतों को उजाड़ देती हैं। मझिगावां पंचायत के किसान नर्मदेश्वर प्रसाद गुप्ता उर्फ अरुण गुप्ता ने बताया कि उन्होंने दो बीघा में टमाटर की खेती की थी लेकिन सोमवार रात नीलगायों ने पूरी फसल बर्बाद कर दी। उन्होंने कहा कि कर्ज लेकर बीज खरीदा था। अब पूरी फसल नष्ट हो जाने से कर्ज चुकाने की चिंता सता...