मुरादाबाद, मई 8 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव शरीफ नगर के जंगल में नीलगाय के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अवशेषों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पशु चिकित्सक की मदद से मांस के नमूने जांच के लिए भेजे गए ,जबकि बाकी अवशेषों को वन विभाग की टीम और पुलिस की मौजूदगी में गड्ढा खोदकर दबाया गया। पुलिस की कार्रवाई पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल किसान शमीम के खेत से बदबू आने पर आसपास के ग्रामीणों ने देखा कि झाड़ियों में नीलगाय के अवशेष पड़े हैं। इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू करते हुए वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि, पुलिस की इस कार्रवाई पर ग्रामीणों ने सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि नीलगाय जैसे बड़े जानवर का शिक...