सहारनपुर, जुलाई 21 -- देवबंद नीलगाय की टक्कर से बाइक सवार गांव बसेड़ा निवासी रोहित धीमान (23) और उसकी बहन सोनिका गांव अंबोली के निकट घायल हो गए। जिन्हें उपचार के सीएचसी में भर्ती कराया गया। रविवार को रोहित धीमान अपनी बहन सोनिका को बाइक से तीतरों के कोलाहेड़ी गांव में स्थित ससुराल से लेकर आ रहा था। इस दौरान जब वह तल्हेड़ी बुजुर्ग क्षेत्र स्थित गांव अंबोली के निकट पहुंचे तभी अचानक खेतों से निकलकर आई नीलगाय से उनकी बाइक टकरा गई। इसमें रोहित और सोनिका घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। लेकिन गंभीर चोटिल होने के चलते उन्हें सीएचसी लाया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...