रुडकी, जून 28 -- सड़क पार करते समय एक नीलगाय की टक्कर लगने से दंपती घायल हो गए। दोनों को कस्बे के एक चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार दिया। इनमें महिला की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर किया है। उत्तर प्रदेश के गांव ड़घेडा निवासी नवनीत कुमार पत्नी सुदेश के साथ बाइक से छपार जा रहे थे। रास्ते में झबरेड़ा-लखनोता मार्ग पर शेरपुर गांव के पास कुछ नीलगाय तेजी से सड़क पार कर रही थीं। तभी एक नीलगाय की टक्कर उनकी बाइक से हो गई। जिससे बाइक सहित दंपति सड़क पर गिर गए तथा घायल हो गए। इसमें सुदेश को ज्यादा चोट आई है। वहां से गुजरने वाले लोगों ने दोनों घायलों को उठाकर कस्बे में स्थित डॉक्टर के यहां भर्ती कराया। दोनों घायलों के प्राथमिक इलाज दिया गया। जिसके बाद सुदेश को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...