रुडकी, अप्रैल 24 -- नील गाय की टक्कर से बाइक सवार दंपति घायल हो गए। गंभीर स्थिति होने के चलते घायल महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया है। कस्बा निवासी खंडू सिंह अपनी पत्नी रेशम के साथ बाइक पर सवार होकर रुड़की से वापस अपने घर आ रहे थे। जैसे ही वह लाठरदेवाहुण नहर पुल के पास पहुंचे तो सड़क पार कर रही नीलगाय ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें वह दोनों घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से महिला की हालत गंभीर होने के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...