रुडकी, अप्रैल 30 -- बुधवार को बाइक के सामने नीलगाय आने से दंपति और दो बच्चे घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। गांव बिलासपुर निवासी वीर सिंह अपनी पत्नी सविता तथा दो बच्चे सनी तथा कुश एक शादी समारोह में गए थे। वापस लौटते समय नगला कुबड़ा गांव के पास उनकी बाइक की टक्कर नीलगाय से हो गई। जिसमें सभी बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए। आसपास मौजूद राहगीरों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...