बागपत, जनवरी 30 -- बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग दाहा गांव में मंगलवार देर शाम एक नीलगाय गांव में घुस गई। बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर कई वाहनों से नीलगाय टकरा गई। जिससे वाहनों के नुकसान साथ ही वाहन सवार लोग एवं ग्रामीण भी घायल हो गए। बताया गया कि नीलगाय जंगल से गांव में घुस गई जिससे कार का शीशा टूट कर कार चालक नदीम निवासी कांधला घायल हो गया। जबकि बिजरोल निवासी बाइक सवार सतेंद्र घायल हो गया। वहीं गांव में आबिद की फर्नीचर की दुकान में घुसने पर घायल नीलगाय को पकड़ कर जंगल में छोड़ने का प्रयास करने पर दाहा गांव निवासी राजकुमार राणा व संदीप घायल हो गए। बाद में ग्रामीणों ने किसी तरह नीलगाय को पकड़कर उसका उपचार कराकर जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया। वन दरोगा राहुल कुमार नैन ने बताया कि नीलगाय को रात में ही जंगल में छुड़वा दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्ता...