गंगापार, दिसम्बर 16 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। वन्य जीव नीलगाय का शिकार करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया। कोतवाल मेजा दीन दयाल सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वह चौकी प्रभारी कोहड़ार अनुज राय सहित अन्य पुलिस टीम के साथ कोहड़ार बाजार से आगे कोरांव मार्ग पर रौनी पुलिया के पास पहुंचे सोमवार की शाम चार बजे के लगभग आटो में लदा जूट के तीन बोरों में लगभग दो क्विंटल 45 किलो मांस, एक अदद चापड़, 315 बोर का तमंचा, दो कारतूस वाहन पर मिला। यह मांस नीलगाय का था। वाहन पर बैठे आरोपियों में एक ने अपना नाम साहब अली उर्फ कमालुद्दीन पुत्र मोहम्मद निवासी गांव बबुरा खुर्द थाना ड्रमडगंज जनपद मिर्जापुर, जबकि दूसरे ने अपना नाम सिराज अहमद पुत्र नन्हें निवासी सारंगापुर थाना घूरपुर प्रयागराज बताया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह दोन...