गंगापार, नवम्बर 17 -- खेतों में उगी सरसों, चना, मटर जैसी फसलों को नीलगाय चट कर जा रही हैं। नीलगायों के कहर से क्षेत्र के बिजौरा, बारा दशरथपुर, परानीपुर, भूईपारा, टेसहिया, देवहटा, तरवाई, बकचून्दा, गोसौरा कला, मटिही, सोंराव सहित विभिन्न गांवों के किसान परेशान हैं। कई किसानों ने इन वन्य जीवों की वजह से अपना खेत परती छोड़ दिया। बिजौरा गांव के मुनि नारायण यादव ने बताया कि उनके गांव के आसपास नीलगायों की संख्या सैकड़ों में हैं। नीलगाय जिस किसान के खेत में पहुंच जाती हैं, उसे पूरी तरह चट कर जाती हैं, बची फसल को पूरी तरह रौंद देती हैं। सोरांव गांव के किसान आलोक शुक्ल ने मटिही सहित आसपास के गांवों के जिन किसानों ने धान की फसल उगा रखी है, ऐसे किसानों के धान के खेत में पहुंच नीलगाय बैठकर फसल को तबाह कर दे रहीं हैं। बताया कि उनके गांव के अधिकांश किसानों...