रिषिकेष, जुलाई 7 -- कांवड़ यात्रा के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नीलकंठ मेला क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मैदा और बेसन के दो नमूने लेकर उन्हें विभागीय प्रयोगशाला रुद्रपुर भेजा गया। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप मिश्रा ने अभियान में दुकानदारों को जागरूक भी किया। उन्हें एक्सपायरी और बिना ब्रांडेड खाद्य पदार्थों का विक्रय और भंडारण नहीं करने के लिए कहा। यात्रा में कांवड़ियों को गुणवत्ता युक्त भोजन ही परोसने के भी निर्देश दिए। बताया कि नूमनों की रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...