भागलपुर, जून 12 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। इशाकचक थाना क्षेत्र के नीलकंठ नगर के पास रेल पटरी किनारे एक 30 वर्षीय युवक का पैर कटा शव मिला है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। इशाकचक थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर 72 घंटे के लिए पहचान के लिए मायागंज स्थित शवगृह में सुरक्षित रखा है। इस संदर्भ में इशाकचक थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि सुबह नीलकंठ नगर के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया। शव के पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। इस वजह से पहचान नहीं हो पाई है। उन्होनें बताया कि ट्रेन से गिरकर मौत होने की संभावना है। पुलिस की टीम अन्य बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...