सहारनपुर, जून 13 -- सहारनपुर नुमाइश कैंप स्थित नीलकंठ धाम में योग शिविर का आयोजन किया। जिसमें योग संस्थान मोक्षायतन के योग शिक्षकों द्वारा योगाभ्यास कराया और योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संदेश दिया। शुक्रवार को आयोजित योग शिविर का शुभारंभ मोक्षायतन के वरिष्ठ साधक नंदकिशोर शर्मा द्वारा शंख ध्वनि के साथ किया गया। योग शिक्षक पूनम वर्मा, मनोज कुमार , साक्षी, कुमारी आस्था, केशव व विष्णु ने योग शिविर में जिज्ञासुओं को योग के सूत्र देते हुए विभिन्न आसन कराकर उनमें योग के प्रति उनमें उत्साह का संचार किया और इसे अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...