रुद्रपुर, सितम्बर 23 -- रुद्रपुर। गंगापुर रोड स्थित श्री नीलकंठ धाम में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन भक्ति और श्रद्धा का दिव्य संगम देखने को मिला। सोमवार को नवरात्र महोत्सव की पहली संध्या पर महापौर विकास शर्मा की ओर से माता की भव्य चौकी का आयोजन किया। इसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शुभारंभ श्री नीलकंठ धाम के महंत एवं मेयर विकास शर्मा के परिवार ने ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया। देर रात तक चले आयोजन में भजन गायकों की प्रस्तुति में श्रद्धालुओं झूमते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...