रिषिकेष, जुलाई 13 -- श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के दौरान नीलकंठ महादेव मंदिर में भक्तों की भारी तादाद उमड़ रही है। रविवार को दो लाख से अधिक कांवड़ियों ने भगवान महादेव का जलाभिषेक किया। जलाभिषेक का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। वहीं, कांवड़ यात्रा के महज तीन दिन में पांच लाख से ज्यादा भक्त नीलकंठ पहुंच चुके हैं। रविवार को ब्रह्म मूहुर्त में नीलकंठ धाम के कपाट खोले गए। जलाभिषेक के लिए आधी रात से कांवड़ियों की भीड़ मंदिर परिसर में जुटने लगी थी। कतार में खड़े होकर शिवभक्तों ने बारी-बरी से शिवलिंग का गंगा जल से अभिषेक किया। ऋषिकेश और मुनिकीरेती से होते हुए कांवड़ियों के जत्थे पहले गंगा घाटों पर रूके। यहां स्नान के बाद गंगा जल लेकर नीलकंठ पहुंचे। कांवड़ियों की भीड़ से स्वर्गाश्रम क्षेत्र केसरिया रंग में रंगा नजर आया। पैदल मार्ग भी कांवड़ियों से...