हल्द्वानी, नवम्बर 10 -- हल्द्वानी। नीलकंठ हॉस्पिटल अब ईसीएचएस (एक्स-सर्विसमेन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम) पैनल में शामिल हो गया है। इससे सेना के पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को कैशलेस उपचार की सुविधा मिलेगी। आधुनिक तकनीक और अनुभवी डॉक्टरों की टीम वाले इस अस्पताल में भर्ती, सर्जरी, जांच व दवाइयां नि:शुल्क उपलब्ध होंगी। अस्पताल प्रबंधन ने कहा है कि ईसीएचएस कार्डधारक अब स्थानीय स्तर पर विश्वसनीय इलाज पा सकेंगे। पंजीकरण की अपील की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...