नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- एक विशेष अदालत ने करोड़ों रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले से जुड़े मामले में फरार कारोबारी नीरव मोदी के बहनोई मयंक मेहता को माफी दे दी है। इसके बाद मेहतना सरकारी गवाह बन गए हैं। विशेष सीबीआई जज ए. वी. गुजराती ने 22 सितंबर को मेहता की माफी की याचिका इस शर्त पर स्वीकार कर ली कि वह अपराध और संबंधित प्रत्येक व्यक्ति से संबंधित सभी परिस्थितियों का पूरा खुलासा करेंगे। माफी के बाद, आरोपी को मामले में सरकारी गवाह के रूप में चिह्नित किया जाएगा, आदेश की एक प्रति शुक्रवार को उपलब्ध कराई गई। ब्रिटिश नागरिक और लगभग 35 वर्षों से हांगकांग निवासी मेहता आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज सीबीआई मामले में आरोपी हैं। मेहता ने अपनी याचिका में कहा कि वह कार्यवाही में भाग ल...