धनबाद, जुलाई 31 -- धनबाद, प्रतिनिधि। पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या में जेल में बंद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की ओर से बहस के दूसरे दिन दलील देते हुए सुप्रीम कोर्ट के वकील एमए नियाजी ने मंगलवार को एक बार फिर लेट से हुई एफआईआर पर सवाल उठाया। अधिवक्ता ने कहा कि तत्कालीन थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने एफआईआर के पूर्व तक मामले में तफ्तीश की तो उन्हें गवाह के रूप में कोर्ट में क्यों पेश नहीं किया गया। वकील ने फिर इस बात को दोहराया कि कानून इस बात की मोहताज नहीं है कि किसी संज्ञेय अपराध की सूचना कोई बहुत काबिल व्यक्ति ही देगा। कोई भी व्यक्ति किसी संज्ञेय अपराध की सूचना दे सकता है। बचाव पक्ष की ओर से कहा गया कि मृतक नीरज सिंह के शव के साथ किसने और क्यों छेड़छाड़ की। पुलिस ने उसे क्यों छुपाया। अनुसंधानकर्ता और पोस्टमार्ट...