धनबाद, जुलाई 12 -- धनबाद, प्रतिनिधि पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या का मामला अदालत में अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। इसी बीच इस मामले के आरोपी जेल में बंद विनोद सिंह ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए मुकदमे को जिला एवं सत्र न्यायाधीश 16 की अदालत से दूसरी अदालत में सुनवाई के लिए स्थानांतरित करने की गुहार लगाई है। इससे पूर्व विनोद सिंह की ओर से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में गुहार लगाई थी। अदालत ने उसकी प्रार्थना को ठुकरा दिया था। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत के आदेश के खिलाफ विनोद सिंह ने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की है। हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में विनोद सिंह ने कहा है कि उसे प्रतीत हो रहा है कि इस अदालत से उसे न्याय नहीं मिल पाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...