अंबेडकर नगर, दिसम्बर 4 -- टांडा। राजस्व मुकदमों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से टांडा में उप जिलाधिकारी (न्यायिक) का पद काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। बीते दिनों इस पद पर एसडीएम संजय मिश्र को तैनात किया गया था जिन्हें बाद में अकबरपुर का उपजिलाधिकारी बना दिया गया। तब से इस न्यायालय का न्यायिक कार्यभार उप जिलाधिकारी डॉ शशि शेखर देख रहे थे। अब नीरज गौतम को टांडा का नया उप जिलाधिकारी (न्यायिक) नियुक्त किया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें नगर पालिका परिषद टांडा का प्रभारी अधिशासी अधिकारी का दायित्व भी सौंपा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...