मैनपुरी, दिसम्बर 27 -- बरनाहल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई का गठन किया गया। इस संबंध में कस्बा के एमाहसननगर रोड स्थित जीनियस इंटर कॉलेज के सभागार में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक के दौरान 25 सदस्यीय टीम का गठन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से जिला प्रमुख डा. धर्मेंद्र यादव व सह संयोजक गौरव प्रताप सिंह मौजूद रहे। संगठन की मजबूती को नगर अध्यक्ष नीरज यादव व नगर मंत्री सक्षम गुप्ता को बनाया गया। गठन के दौरान संगठन की मजबूती व छात्र हितों को प्राथमिकता दी गई। पदाधिकारियों का चयन उनके संगठन के प्रति प्रतिबद्धता व सक्रियता के आधार पर किया गया। नवगठित कार्यकारिणी ने नगर इकाई को और अधिक मजबूत व सक्रिय बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामना व बधाई दी गई। इस अवसर पर जिला खेलो भारत संयोजक अरुण शर्मा, श्याम सवित...