नई दिल्ली, जून 30 -- बेंगलुरु में आयोजित होने वाले नीरज चोपड़ा क्लासिक इवेंट से पहले भारत के गोल्डन ब्वॉय कहे जाने वाले नीरज चोपड़ा ने क्रिकेटरों को लेकर खूब बात की। नीरज चोपड़ा ने कहा कि अगर ब्रेट ली जेवलिन थ्रो करते तो बहुत अच्छा करते। ब्रेट ली ने अपने करियर की शुरुआत में थोड़ी बहुत जेवलिन में दिलचस्पी दिखाई थी। इसके अलावा नीरज चोपड़ा ने कहा कि वे जसप्रीत बुमराह से गेंदबाजी सीखना चाहते हैं और उनको जेवलिन थ्रो करना सिखाना चाहे हैं। नीरज चोपड़ा क्लासिक इवेंट के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर जियोस्टार पर उन्होंने कहा, "मैंने सुना है कि ब्रेट ली एक भाला फेंकने वाले खिलाड़ी थे। मुझे लगता है कि वह भाला अच्छी तरह से फेंक सकते थे, खासकर जब वह अपने पीक ईयर्स में थे। मैं जसप्रीत बुमराह के साथ भी भाला फेंकना चाहूंगा और उम्मीद करता हूं कि वह मुझे कुछ बॉलिंग...