औरैया, जनवरी 19 -- कुदरकोट/औरैया, संवाददाता। विधूना विधानसभा क्षेत्र के भाग 80 के मकान नंबर 159 नीरज का है। इसमें नीरज के राजीव कुमार और सुषमा देवी ही नहीं बल्कि मुस्लिम परिवार के अंसार खां, सलमा बेगम और सबनम बेगम भी शामिल हैं। एसआईआर अभियान के बाद प्रकाशित मतदाता सूची में कई स्थानों पर मकान नंबर और पते से जुड़ी गड़बड़ियां भी सामने आ रही हैं। इस त्रुटि से वोटर सुधार के लिए भटकने को मजबूर हैं। कुदरकोट के भाग संख्या 80 में मकान नंबर 159 पर नीरज के मकान नंबर पर अंसार खां और शबनम बेगम का नाम दर्ज होने की पुष्टि हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जांच के दौरान बीएलओ स्तर पर गंभीर लापरवाही बरती गई, जिसके चलते अब नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 6 जनवरी को प्रकाशित नई मतदाता सूची में जिले भर से ऐसे उदाहरण मिलने शुरू हो गए हैं, जहां हि...