बदायूं, दिसम्बर 15 -- मूसाझाग, संवाददाता। गांव बजर मैरी में एक किसान ने अपने खेत में खड़े नीम और शीशम के एक दर्जन से अधिक हरे-भरे पेड़ लकड़ी माफियाओं को बेच दिए। लकड़ी माफियाओं ने बिना किसी अनुमति के पेड़ों का कटान कर दिया। रविवार को बजर मैरी गांव में लकड़ी माफियाओं ने नीम और शीशम के पेड़ काट डाले, जिसकी भनक वन विभाग को तक नहीं लगी। सबूत मिटाने के लिए पेड़ों की जड़ों को जेसीबी मशीन से उखाड़ दिया गया। इस दौरान जेसीबी से उखाड़े जा रहे शीशम के पेड़ों का किसी ग्रामीण ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वन दरोगा सतीश सिंह पटेल ने बताया कि मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं है। सोमवार सुबह मौके पर जाकर जांच की जाएगी और अवैध रूप से हरे पेड़ों का कटान करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...