जौनपुर, दिसम्बर 16 -- जौनपुर। रबी सीजन में गेहूं की बुआई करने वाले किसान अब पहली सिंचाई के बाद टॉप डेसिंग के रूप में यूरिया छिड़कने का काम कर रहे हैं। ऐसे में जानकारों की सलाह है कि नीम कोटेड बड़े दाने की यूरिया का छिड़काव करें। कृषि विज्ञान केन्द्र के समन्वयक फसल सुरक्षा वैज्ञानिक डा. सुरेश कुमार कन्नौजिया यह जानकारी किसानों को दे रहे हैं। डा. सुरेश के अनुसार नीम कोटेड यूरिया के ऊपर एक पर्त नीम का चढ़ा होता है। इस यूरिया का छिड़काव किसान ऐसे समय में कर दें जब खेत में काफी नमीं रहे। यानि खेत में जाने पर पैर में कीचड़ लग जाए। ऐसी स्थिति में बड़े दाने की यूरिया का छिड़काव फसल के लिए काफी अच्छा होगा। मोटे दाने की यूरिया से लाभ मोटे दाने की यूरिया की सबसे खास बात यह है कि यह नमी के साथ जमीन के अंदर अवशोषित नहीं होती। पौधे के इर्द-गिर्द ही रहती है और ...