आजमगढ़, जुलाई 14 -- आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के चकबथा गांव में सोमवार की सुबह नीम के पेड़ से प्रेमी युगल का फंदे पर लटकता हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी में फैल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर सीओ सदर, गंभीरपुर थानाध्यक्ष के साथ फील्ड यूनिट ने पहुंच कर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दिये। दोनों प्रेमी युगल मेंहनगर थाना क्षेत्र के पंदहा गांव के निवासी थे। युवती मुंबई से 6 जून को गायब हो गयी थी। परिजनों ने मुंबई में ही उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है। तभी से पुलिस के साथ ही परिवार के लोग युवती की तलाश कर रहे थे। इधर गंभीरपुर क्षेत्र के चकबथा गांव में नीम के पेड़ पर फंदे के सहारे उक्त युवती के साथ ही बगल में युवक का भी फंदे से लटका हुआ शव मिला। शव मिलने की खबर पूरे क्षेत्र में फैल गयी। शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना...