सोनभद्र, अगस्त 12 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के बैना गांव में मंगलवार की सुबह एक 20 वर्षीय युवक का शव नीम के पेड़ से लटकता मिला। इससे गांव में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि बभनी थाना क्षेत्र के बैठना गांव निवासी 20 वर्षीय अनूप पांडेय पुत्र विनोद कुमार पांडेय का शव घर के समीप स्थित नीम के पेड़ से लटकता मिला। सोमवार की रात में परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सोये हुए थे। रात में करीब दो बजे अनूप की मां सोनव्रत शौच के लिए घर से निकली तो शौचालय के बगल में स्थित नीम के पेड़ से नायलॉन की रस्सी के सहारे अनूप का शव लटकते हुए मिला। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक के पिता विनोद झारखंड के पतरातू में काम करते है और वह इस समय वहीं रहकर काम कर रहे हैं। मृतक दो भाई और एक बहन थे, इसमें वह सबसे छोटा था। घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं ...