हरिद्वार, अगस्त 1 -- हरिद्वार। ऋषिकुल मैदान में शुक्रवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब वहां मौजूद लोगों ने एक युवक का शव नीम के पेड़ से लटका देखा। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के अनुसार, शुक्रवार को सूचना मिली ऋषिकुल मैदान में एक व्यक्ति का शव पेड़ पर लटका हुआ है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में लिया। युवक की पहचान महाराष्ट्र के मलकापुर निवासी 30 वर्षीय काशी पुत्र कमांडर के रूप में हुई है। वे इन दिनों ऋषिकुल मैदान के सामने झुग्गी में रह रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...