वाराणसी, मार्च 16 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) की ओर से शिवपुर स्थित नीमा भवन में रविवार को इफ्तार पार्टी हुई। इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज डॉ. कलाम ने पढ़ाई। डॉक्टरों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी मेल मिलाप बढ़ता है। डॉ. आरके यादव ने कहा कि हम सब एक साथ होली - दीवाली और ईद मनाते हैं। स्वागत नीमा सचिव विनय कुमार पांडेय ने किया। इस दौरान डॉ. एस मालवीय (कोषाध्यक्ष), डॉ. कैलाश त्रिपाठी, डॉ. एसआर सिंह, डॉ. एमए अजहर, डॉ. एसआर सिंह, डॉ. जेपी गुप्ता, डॉ. कुलानन्द झा, डॉ. पीसी गुप्त, डॉ. विजय त्रिपाठी, डॉ. मिर्जा फैसल रहमान, डॉ. एहतेशामुल हक, डॉ. मोबीन अख्तर,डॉक्टर नसीम अख्तर, डॉ सगीर अशरफ, डॉ. मुब्बशिर,डॉ बेलाल, डॉ इकबाल मौजूद थे। उधर मुकीमगंज स्थित ईमानिया अरबी कॉलेज में नबी के बड़े नवासे इमाम हसन ...