मिर्जापुर, जनवरी 15 -- मिर्जापुर। मकर संक्रांति पर नगर के सोहता अड्डा स्थित नीमा भवन न्यास का छठवां स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर सुगम संगीत और खिचड़ी भोज कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है। न्यास का मूल उद्देश्य सेवा समर्पण एवं स्वावलंबन से समाज के अंतिम व्यक्ति के कार्य करने की मंशा से न्यासियों को साधुवाद है। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ओपी बरनवाल ने कहा कि किसी भी पुनीत कार्य में किया गया दान आप को ब्याज समेत मिलता है। पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. प्रेम शंकर सिंह ने कहाकि स्वावलंब के लिए नि:शुल्क वोकेशनल ट्रेनिंग केंद्र बेरोजगार युवाओं के लिए उपयोगी होगा। न्यास के अध्यक्ष डॉ. लालमनी मौर्य ने कहा कि चिकित्सा के साथ समाज सेवा और स्वावलंबन ...